Published on June 26, 2022 2:13 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज के कुचायकोट में महज पांच किलो आम के लिए एक बेटे ने टांगी से मारकर मां को मौत के घाट उतार दिया । वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद बेटा फरार हो गया। इस बात की जानकारी होते ही गांव वालों की काफी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया। मृत महिला की पहचान सिरिसिया मौजे गांव के पहवारी मिश्र की पत्नी पटोरी देवी के रूप में की गई है।
लोगों ने बताया कि शनिवार कि सुबह पेड़ से आम तोड़ा गया। महिला के पुत्रों के बीच आम के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। बीच-बचाव करने के लिए पहुंची मां समझाने की कोशिश करने लगी। जिसके बाद नाराज होकर बड़ा पुत्र रामाशंकर मिश्र ने मां के ऊपर टांगी से हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें बिहार में बंद हुआ SC/ST वर्गों की स्कॉलरशिप का लाभ, "अधिकारियों से अधिक दोषी मुख्यमंत्री"