Published on June 25, 2022 12:06 pm by MaiBihar Media
सूबे में कोराना मरीजों के मिलने के साथ विभाग अब सतर्कता बरत रहा है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वो कोराना संक्रमण से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरतें । इधर जेल में बंद खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव की जांच रिपोर्ट संक्रमित आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सर्दी-खांसी होने पर उनका टेस्ट कराया गया था। संक्रमित होने के बाद विधायक को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं पूर्व विधायक के संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों व अन्य कैदियों की भी जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आपकों बता दें कि राज्य में अबतक एक्टीव मरीजों कि सख्या 575 है। राज्य में इससे पहले 15 फरवरी को 159 कोरोना के मरीजों के मिलने की पूष्टी हुई थी। इसी वर्ष चार फरवरी को पटना में कोरोना के 85 मरीज मिले थे। वहीं बुधवार को भी पटना में 83 कोरोना के मरीज मिले थे। राज्य में बीते 24 घंटे में 67 मरीज ठीक हुए हैं। राज्य की रिकवरी रेट 98.457 फीसदी है। राज्य में 156353 सैंपल की जांच की गई।