Published on June 22, 2022 2:10 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले के एकमा थाना क्षेत्र के नौतन बाजार गांव में जमीन के विवाद को लेकर एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक की पहलचान नौतन बाजार निवासी अवधेश प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र बाबूलाल तरुण के रूप में की गई है । परिजनों ने बताया कि घर के पास एक गैरमजरूआ जमीन है जिपर मवेशी बांधा जा रहा था। दूसरे लोगों जबरदस्ती अपनी जमीन बताकर जमिन को कब्जा करना चाहते है।
उस जमीन पर केस भी किया गया है। उसी विवाद को लेकर बीती देर रात्रि कुछ लोगों ने बाबूलाल को घर से बुलाया और उसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा। हमलोग खोजबीन करते रहे पर कही पता नहीं चला। सुबह में सूचना मिली कि खेत के तरफ बाबूलाल का शव पड़ा हुआ है। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
लोगों ने बताया कि लालबाबू स्नातक का छात्र था। वार्ड सदस्य का पुत्र था। लालबाबू का किसी से कोई दुशमनी नहीं थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर मांझी-बरौली स्टेट हाइवे 96 को नवतन बाजार के पास जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर आगजनी व विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।