Published on June 21, 2022 12:27 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले के मांझा व थावे में आभूषण दुकानों में हुए 85 लाख के लूट मामले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपकों बता दें कि पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों बदमाश सीवान के रहने वाले है। जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुदंरपुर गांव निवासी अजय सिंह व विजय सिंह तथा सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर छापर गांव निवासी गोलू मंसुरी है। इनके पास से लूट के दस लाख के जेवर, मादक पदार्थ, कारतूस तथा मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
थावे व मांझा में लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे सिवान जिले के पचरूखी चंवर में जाकर आराम से बैठकर अपना अपना हिस्सा बांटने का कार्य करते थे। इस दौरान गिरोह का मुख्य सरगना अजय सिंह सभी लुटेरों के बीच लूट के माल का हिस्सा लगाता था। एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस गिरोह के अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तार लिए छापेमारी अभियान चला रही है।