Published on June 21, 2022 11:05 am by MaiBihar Media
JPU के गोपालगंज, छपरा, सिवान में संचालित बीएड काॅलेज में नामांकन के लिए 23 जून को होने वाली राज्य स्तरीय बिहार बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट 22 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आपकों बता दें कि बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर जारी विरोध के कारण यह टेस्ट परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
13 जून को बीएड टेस्ट परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। बीएड कामन इंट्रेंस टेस्ट ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा आयोजित कर रहा है। परीक्षा लेने के लिए विवि के स्तर पर तैयारी शुरू भी हो गई थी। बीएड सीईटी परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी। इसमें 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न एक अंक के होंगे। इस परीक्षा को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटा समय दिया जाएगा। सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न होगा। नाकारात्मक अंक नहीं होगा। सामान्य अंग्रेजी, हिन्दी,रिजनिंग व जीके का प्रश्न टेस्ट एग्जाम में पूछा जाएगा।