Published on June 20, 2022 12:19 pm by MaiBihar Media

अग्निपथ योजना के खिलाफ जारी प्रदर्शन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरीय अफसरों से राज्य के हालात की जानकारी ली व हर हाल में शांति-व्यवस्था कायम रखने के कहा। अधिकारियों ने अबतक की गई कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजामों के बारे में सीएम को बताया। वहीं आज सोमवार को लगने वाले जनता दरबार को फिलहाल इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने राज्य के सभी डीएम-एसपी से कहा कि जरुरत पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करें। छात्र संगठनों से वार्ता के प्रयास करें। अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक कदम हो, उठाएं। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करें और उन्हें कानून के दायरे में लाएं।

यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री नीतीश पर चिराग ने ली जमकर चुटकी, राज्यपाल से की मुलाकात

अग्निपथ योजना के विरोध में आज सोमवार को छात्र-युवाओं के भारत बंद को विपक्षी दलों के छात्र संगठनों ने समर्थन दिया है। भारत बंद को वाम दलों के छात्र संगठनों आइसा, एआईएसएफ, एसएफआई, एआईडीओ और कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने भारत बंद का समर्थन किया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.