Published on June 15, 2022 11:20 am by MaiBihar Media
जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार को मीडिया से बातचीत करने के दौरान कहा कि आरसीपी सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा देने में विलंब नहीं करना चाहिए। राज्यसभा की मेंबरी खत्म होने के बाद आरसीपी सिंह हो उनके मंत्री बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। फिलहाल जो उन्होंने पॉलिटिकल स्थिति है, जो मैसेज है, उसके हिसाब से उनको इस्तीफा देने में देर नहीं करनी चाहिए। हालांकि इस बयान को देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरी इच्छा या सलाह नहीं है।
जदयू ने 4 नेताओं को अनुशासनहीन बता पार्टी से निकाला
जदयू ने पार्टी से अपने 4 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से निलंबित नेताओं में प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अजय आलोक, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, विपिन कुमार यादव व वरीय नेता जितेंद्र नीरज हैं। वहीं पार्टी के नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए किहा कि ये सभी पार्टी में भ्रम की स्थिति पैदा किए हुए थे। वहीं अब कयास लगाए जा रहे है कि जदयू से निकाले गए ये नेता कोई बड़ा खेल न खेल दें।