Published on June 14, 2022 12:27 pm by MaiBihar Media
राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण दर को लेकर एक बार लोगों के मन में फिर से चिंता बढ़ने लगी है। अबतक राज्य में लगभग 45 कोराना संक्रमित मरीज मिले है। जिसको लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं सीवान जिले में कोरोना जांच में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जानकारी के अनुसार युवक सीवान जिले का रहने वाला नहीं है। दिल्ली से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नौतन के मिश्रौली गांव आया है। उसे बुखार और सर्दी-खांसी की शिकायत हुई। कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। सदर अस्पताल स्थित आरटीपीसीआर लैब में जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। जिससे खलबली मच गई।
दिल्ली लौट गया है संक्रमित युवक
जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिली आनन फानन में मिश्रौली गांव पहुंची। ताकि, उस युवक को इलाजा व क्वारेंटाइन किया जाए। लेकिन, वहां जाने पर पता चला कि पॉजिटिव युवक दिल्ली से आया था और वह फिर दिल्ली लौट गया। जिसके बाद टीम ने 15 लोगों का सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच कराई। जिसमें सभी निगेटिव पाए गए।
सभी लोग लें कोरोनारोधी टीका
सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि एक दिल्ली का युवक पॉजिटिव पाया गया था पर वह दिल्ली का रहने वाला है और अपने घर चला गया है । सतर्कता बरते हुहए उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई गई है सभी निगेटीव पाए गए है। वहीं सीएस ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग सावधानी बरतें व कोरोना का टीका व बूस्टर डोज जरूर लें।