Published on June 12, 2022 1:18 pm by MaiBihar Media
राजद सुप्रीमो लालू यादव के 75 साल पूरे होने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने पौधरोपण करवाकर पति का जन्मदिन मनाया तो बड़े बेटे तेजप्रताप ने गरीब बच्चों के लिए लालू पाठशाला खोल पिता का जन्मदिन मनाया। लालू ने राजद कार्यालय में तेजस्वी वाचनालय का उद्घाटन कर राजद कार्यालय में जन्मदिन कार्यक्रम की शुरुआत की। राजद सुप्रीमों के जन्मदिन को लेकर राबड़ी आवास समेत पूरे कार्यालय में चहल पहल रही।
वहीं राजद के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने ढंग से कोई मजार पर ताजपोशी कर तो कई ने गरीब बच्चों को खाना खिला तो कोई अस्पताल में मरीजों को फल बांट कर जन्मदिन मनाया । वहीं सुबे में भी राजद के कार्यकर्ता व नेताओं ने अपने अपने तरीके से अपने नेता का जन्मदिन मनाया। राजद कार्यालय में केक की जगह 75 किलो लड्डू लाया गया जिसे उपस्थित लोगों में बांटा गया।