Published on June 12, 2022 12:56 pm by MaiBihar Media
पूर्णिया के बैसा प्रखंड के मध्य विद्यालय कंजिया के पास शुक्रवार की देर रात लगभग ढाई बजे एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर तालाब में जा गिरी जिसमें सवार नौ लागों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पूर्णिया के बायसी प्रखंड के ताराबाड़ी से तिलक चढ़ाकर लौट रहे लड़के के पिता, चचेरे भाई समेत किशनगंज के 9 लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में ड्राइवर समेत 11 लोग थे, जिसमें दो लोगों की जान बच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक तीखा मोड़ सामने आ जाने के कारण स्कॉर्पियो का ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी तालाब में पलट गई। तालाब में पानी अधिक होने के कारण नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीन गाड़ी से निकले थे तिलक चढ़ाने, दो गाड़ी आगे निकल चुकी थी
बायसी के ताराबाड़ी पंचायत के ताराबाड़ी गांव से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद ये सभी लोग स्कॉर्पियो से वापस अपने घर लौट रहे थे। इनके साथ आगे दो और गाड़ी थी, जो आगे निकल गई। हादसे में मरने वालों में एक ही परिवार के दो सदस्य गंगा प्रसाद यादव (लड़के के पिता) व अमरचंद यादव (लड़का के चचरे भाई) भी शामिल हैं। शेष अन्य मृतक किशनगंज जिले के महीनगांव पंचायत के तीन अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे। वाहन में सवार गोविंदपुर के 35 वर्षीय अंगद यादव व सागरपुर निवासी 50 वर्षीय सुभाष यादव घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा
सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल किशनगंज में करवाकर परिजनों सौंप दिया गया। बायसी की एसडीओ कुमारी तोसी ने बताया कि सड़क हादसे में किशनगंज के 9 लोगों की मौत हुई है। गाड़ी में 11 लोग सवार थे। घायल दो लोगों को एंबुलेंस से किशनगंज भेज दिया गया है। सभी को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। मरने वालों में सभी किशनगंज के महीनगांव पंचायत के तीन अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे।