Published on June 2, 2022 10:41 am by MaiBihar Media

मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाने के घोसीटोला में बुधवार की सुबह एक पुलिस जवान सोनू ने सर्विस रिवाल्वर से ससुराल में ससुर व साला पर फायर झोंक दिया। इस दौरान गोली लगने से ससुर की सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गोली साला कृष्ण कुमार को लगी है। वहीं जवान ने घर में मौजूद अपने छोटे साले व सास पूनम देवी पर गोली चलाई जहां दोनों ने एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाई। इस घटना को अंजाम देने के बाद सोनू वहां से निकल गया और कासिम बाजार थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

परिजनों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
गोली से घायल बड़े साले कृष्ण कुमार को परिजन इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार के बांह में एक गोली फंसी है। जबकि एक गोली सीना को छूते हुए निकल गई। जानकारी के अनुसार पुलिस जवान नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा मय का रहने वाला है। जो फिलहाल जमुई एसपी कार्यालय में लॉगर सेल में तैनात है। घटना के बाद परिजनों ने बताया कि सोनु आंचल एक दूसरे से प्यार करते थे दोनों की सहमति व परिजनों की सहमति के बाद अरेंज मैरेज हुआ था। कुछ दिनों के बाद उसे प्रताणित किया जाने लगा। तंग अकर आंचल अपने माइके आकर रहने लगी थी।

यह भी पढ़ें   जेपीविवि की छात्रा ममता को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा आईजी एनएसएस अवार्ड

पत्नी की प्रेगनेंट होने की बात सुन बौखलाया सोनू
परिजनों ने बताया कि मंगलवार की शाम सोनू आंचल को विदा करने पहुंचा था घर पर आंचल नहीं थी। सोनु ने जब पूछा की आंचल कहा है तो सास ने बताया कि आंचल प्रेगनेंट है। डॉक्टर को दिखाने गई है। पत्नी के प्रेगनेंट होने की बात सुनने के बाद से वह आगबबूला हो गया और वहां से लौट गया। बुधवार की सुबह पुन: ससुराल पहुंचा। जिसे ससुर व साले ने समझाने का प्रयास किया तो आक्रोशित सोनू अपने सर्विस रिवाल्वर से ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.