Published on May 30, 2022 11:53 am by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉज के कमरे का दरवाजा तोड़ा फिर फांसी के फंदे से लटकता हुआ छात्र का शव निचे उतारा । मृतक छात्र की पहचान मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के निवासी ग्रामीण चिकित्सक डॉ अभय सिंह कुशवाहा के पुत्र निर्भय सिंह कुशवाहा के रूप में की गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं कमरे की तलाशी लेते हुए पुलिस ने छात्र के कमरे से मोबाइल को जब्त कर लिया गया। वहीं पुलिस ने मृत छात्र के परिजनों को सूचना दी। मृतक छात्र विशंभरपुर थाना क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सिपाया, गोपालगंज में इलेक्ट्रॉनिक प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था। आगामी 6 जून से छात्र की परीक्षा होने वाली थी।
छात्र के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का लगाया आरोप
इस घटना की सूचना पर पहुंचे छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या कर शव को लटका दिया गया है। मृतक के पिता ने बताया कि निर्भय के साथ सीनियर छात्र रेंगिंग करते थे । जिसकी जानकारी वो हमें दिया था। इस बात की जानकारी होने पर प्रिंसिपल से बात करने के लिए एक माह पहले गए थे लेकिन प्रिंसिपल से मुलाकात नहीं हो पाई। मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह 10 बजे दिन में लड़के से बातचीत हुई थी। बातचीत में लड़के ने बताया था कि वह रविवार को घर आएगा।
हर पहलू पर हो रही है जांच
वहीं मौके पर मौजूद विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पुलिस हरेक बिंदू पर जांच कर रही है। छात्र का मोबाइल जब्त किया गया है।