Published on May 29, 2022 1:34 pm by MaiBihar Media

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वाघाट गांव में बरात के दौरान आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गाना बजाने को लेकर गांव के युवकों और बरातियों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान शामियाना दो घंटे के लिए रणक्षेत्र में तब्दिल रहा। चारों तरफ टूटी हुई कुर्सियां व कई सामान बिखरे पड़े थे। प्रोग्राम देखने के लिए पहुचे लोग अपनी अपनी जान बचाकर भागे। वहीं आक्रोशितों ने बारात में आई एक बोलेरो का शीशा तोड़ दिया। साउंड समेत सभी सामान क्षतिग्रस्त किया।


कई लोग हुए इस मारपीट में जख्मी
इस दौरान लड़की के घर वालों को किसी ने मारपीट की सूचना दी। लड़की वाले शामियाना में पहुंचे जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस व दुरगौली के प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच मामले में समाधान कराया और शादी समारोह सम्पन्न कराया गया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच मारपीट के दौरान दर्जनभर लोग जख्मी हुए, जिनका उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

यह भी पढ़ें   छपरा : स्मार्ट क्लास में बजा "हउ आला फिल द " गाना, डीएम ने दो को किया निलंबित

पुलिस की मौजूदगी में शादी को कराया गया संपन्न
उक्त मामले में श्री सिंह ने शनिवार को बताया कि बड़वाघाट गांव निवासी बच्चा सहनी की बेटी पूजा की शादी के लिए सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी बलिराम सहनी के बेटे वशिष्ट सहनी की बारात आई थी। उसमें आर्केस्ट्रा के दौरान फरमाईशी गीत को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें थाना पुलिस की मौजूदगी में समझौता कराकर शादी संपन्न कराया गया। वहीं घायलों का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.