Published on May 29, 2022 11:57 am by MaiBihar Media
बेगूसराय के बखरी के पत्रकार हत्याकांड मामले में अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाकर घर को ध्वस्त किया गया। वहीं इस कार्रवाई के दौरान अपराधियों के घर से एक कट्टा और चार कारतूस पुलिस को मिले हैं। वहीं इस कार्रवाई के डर से हत्याकांड के चौथे आरोपी नीतेश उर्फ लूटन महतो ने कुर्की के डर से खगड़िया के चित्रगुप्त नगर थाने में सरेंडर कर दिया।
20 मई की रात सांखु के पत्रकार सुभाष की गोली मारकर की गई थी हत्या
बतातें चलें कि बीते 20 मई की रात सांखु के पत्रकार सुभाष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में छोटी शकरपरा निवासी नाथो महतो के दोनों पुत्र रौशन और प्रियांशु के साथ सांखु गांव निवासी बाबुल शर्मा और नीतेश उर्फ लूटन महतो को नामजद किया गया था।
खपरैल के घर से मिली पिस्तौल गोली
पुलिस ने जैसे ही घर को जेसीबी से ध्वस्त करना शुरू किया। अपराधी के खपरैल घर में रखे एक पुराने सूटकेस से 18 इंच का देशी कट्टा के साथ दो अलग-अलग जगहों से चार कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावे पिस्तौल का पुराना पार्ट मिला है। हथियार बरामद होने के मामले में एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि अलग से प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।