Published on May 27, 2022 1:23 pm by MaiBihar Media

राज्‍यसभा चुनाव के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव की पुत्री डॉक्टर मीसा भारती और बिस्‍फी के पूर्व विधायक फैयाज अहमद ने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल कर दिया है। इस मौके पर लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि कई सालों बाद लालू यादव के कदम विधानसभा में पड़े हैं। लेकिन उधर जदयू के राज्यसभा उम्‍मीदवार पर अब भी संशय बरकरार है। आपकों बता दें कि जदयू से फिलहाल कई तरह की चर्चाएं बाहर आ रही है।

लालू जी ने सौंपी है बड़ी जिम्‍मेदारी : फैयाज अहमद
पटना पहुंचे फैयाज अहमद ने कहा कि इस बात की काफी खुशी है। हमें कोई उम्‍मीद नहीं थी। जब लालू जी की ओर से सूचना हमें दी गई तब इस बात की जानकारी मिली। पार्टी और लालू जी ने मेरे ऊपर बड़ी जिम्‍मेदारी सौंप दी है पूरे लगन से इसपर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वहीं उन्होंने बताचीत के दौरान कहा कि वे लालू जी और तेजस्‍वी यादव के शुक्रगुजार हैं। गौरतलब है किगुरुवार दोपहर से ही फैयाज अहमद और मीसा भारती के नाम की चर्चा होने लगी थी।

यह भी पढ़ें   कुशेश्वरस्थान में तेजस्वी ने बोला NDA सरकार पर हमला
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.