Published on May 25, 2022 1:49 pm by MaiBihar Media
मीडिया से बातचीत करने के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ‘ललन’ ने कहा कि बिहार में 2025 तक का मैंडेट है। एनडीए के साथ सरकार चलेगी। जदयू का राजद के साथ होने की बात, बेकार की बात है। जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि यह तो बस मुद्दा आधारित है। हम जिस मसले को सही मानते हैं, उस पर राजद या सभी पार्टियां सहमत हों, तो यह अच्छी व सही बात है।
मुद्दा आधारित सहमति का कोई राजनीतिक मतलब नहीं
वहीं ललन सिंह ने कहा कि राजद और जदयू की एक साथ आने की बाद जबरदस्ती की बात है। किसी मुद्दा आधारित सहमति का कोई राजनीतिक मतलब नहीं होता है।
सीबीआई की रेड पर कहा- रेड करने वाला ही बताएगा
उन्होंने लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर कहा कि कि यह किन कारणों से हुआ, यह तो रेड करने वाला न बताएगा। हमलोग क्या बताएंगे।