Published on May 25, 2022 1:21 pm by MaiBihar Media
राज्य के माध्यमिक स्कूलों में 6421 प्रधानाध्यापक नियुक्ति के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का रास्ता अब साफ हो गया है। जिसके बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। 31 मई को ही 12 से 2 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाध्यापक बहाली मामले पर हाईकोर्ट में दायर अपील से परीक्षा और परीक्षाफल प्रभावित नहीं होगा। पटना उच्च न्यायालय में अलग-अलग अपील दायर होने के बाद परीक्षा की तिथि को संशय होने लगी थी।
बीपीएससी ने सूचना की जारी
मंगलवार को बीपीएससी ने सूचना जारी कर साफ कर दिया कि प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति और बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक (नियुक्ति स्थानांतरण अनुशासनिक कार्रवाई व सेवाशर्त) नियमावली 2021 के विरुद्ध हाईकोर्ट में दर्ज मामलों पर कोर्ट के अंतिम निर्णय लागू होगा। लेकिन अभी निर्धारित तिथि को ही पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।
एचएम के लिए 15049 आवेदन मिले हैं
आयोग के अनुसार प्रधानाध्यापक के लिए कुल 15049 आवेदन मिले हैं। प्रधानाध्यापक पद के लिए सामान्य ज्ञान विषय से 150 प्रश्न होंगे। सामान्य अध्ययन के 100 प्रश्न 100 अंक के होंगे। बीएड कोर्स से संबंधित 50 प्रश्न 50 अंक के होंगे। गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक कटेंगे। आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर पाठ्यक्रम विस्तार से दिए गए हैं।
12 व 13 जून को होने वाली सहायक सिविल इंजीनियर बहाली परीक्षा रद्द
12 व 13 जून को होने वाली सहायक सिविल इंजीनियर बहाली के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस संबंध में बीपीएससी ने मंगलवार को सूचना जारी की। आयोग ने कहा कि अपरिहार्य कारण से 12 और 13 जून को संभावित परीक्षा की तिथि को स्थगित किया गया है। परीक्षा आयोजन की अगली तिथि की घोषणा बाद में होगी।