Published on May 24, 2022 12:01 pm by MaiBihar Media

पूर्णिया के जलालगढ़ के दर्जियाबाड़ी के पास ट्रक पलटने से लोहे के पाइप में दबकर राजस्थान के के आठ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। घटना सोमवार तड़के 3 बजे की है। केबिन में बैठे एक मजदूर लोकेश ने कहा कि अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक का एक चक्का अनियंत्रित होकर पक्की सड़क से नीचे उतरकर मिट्टी में धंसा और ट्रक पलट गया।


सभी शवों को निकाला गया
8 मजदूरों की मौत के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी शवों को निकाल लिया गया है। स्थानीय स्तर पर बीडीओ व थानाध्यक्ष मौके पर मौजूद होकर मामले पर नजर रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें   रघुवंश प्रसाद की पहली बरसी आज, जानिए कब लालू से बिखर गई उनकी दोस्ती
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.