Published on May 24, 2022 11:49 am by MaiBihar Media
बेतिया में एक आशिक ने शादी से इनकार करने पर डिलीवरी बॉय बनकर प्रेमिका के घर गया। डोर बेल बजाकर घर में घुसा और पिस्टल के दम पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी बंधक बना लिया। वहीं आशिक के पास से 5 कारतूस मिला। जिसपर हर गोली पर लड़की के घर वालों के नाम लिखे थे।
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बेतिया के बानुछापर ओपी क्षेत्र के महेन्द्र कॉलोनी में सुबह के करीब पांच बजे कुरियर ब्वाय बनकर एक युवक शिक्षक अरूण कुमार राय के घर में प्रवेश कर गया। फिर पिस्टल के बल पर शिक्षक, उनकी पत्नी व मां को बंधक बना लिया। जिसके बाद पुलिस फाइनेंस कर्मी बनकर घर में घुसी तो युवक उन्हें भी बंधक बना लिया। हालांकि एक पुलिस कर्मी को उसने बाहर निकलने की इजाजत दे दी।
प्यास लगी तो गन निचे रखा, फिर पुलिस ने दबोचा
8 घंटे बाद युवक को जब प्यास लगी और उसने पानी पीने के लिए गन नीचे रखा तो पुलिस ने उसे दबोचा लिया। पुलिस को युवक के बैग से नशीली दवाएं, पतली रस्सी, बेहोशी के इंजेक्शन, बोतल में पेट्रोल, लाइटर आदि भी मिले है। गिरफ्तार युवक पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के बरई टोला गांव निवासी विकास कुमार सिंह उर्फ सतीश कुमार सिंह बताया जा रहा है।
लड़की ने नौकरी होने पर शादी करने का वादा किया था
आशिक सतीश कुमार सिंह उर्फ विकास ने कहा कि वह बीते 5 सालों से शिक्षक की बेटी से प्यार करता था। कुछ माह पहले उसकी प्रेमिका ने कहा कि तुम सरकारी नौकरी पकड़ो, तब तुमसे शादी करेंगे। इसके बाद तैयारी में जुट गया और अब दारोगा का पीटी निकाल लिया। इसके बाद युवक ने शादी करने का प्रस्ताव रखा तो प्रेमिका ने बात करना बंद कर दिया।