Published on May 23, 2022 11:57 am by MaiBihar Media
खरीफ फसल की बुआई को लेकर विभाग ने अनुदानित दरों पर किसानों को बीज मुहैया कराने को लेकर जिले में बीज भेजना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत जिले के किसानों को 90 फीसद अनुदान पर धान के बीज का वितरण किया जाएगा।अधिकारियों के अनुसार धान की बीज किसानों को 90 फीसद अनुदान पर मुहैया कराया जाएगा। ये बीज फाउंडेशन बीज होगा, जिससे तीन बार खेती करने पर बीज का उत्पादन होगा। जो सामान्य एवं पारंपरिक बीजों से खेती करने की तुलना में अधिक पैदावार होगा। इस योजना के तहत प्रत्येक गांव के दो-दो किसानों को खेती करने के लिए 90 प्रतिशत अनुदान पर फाउंडेशन यानी आधार बीज उपलब्ध कराया जायेगा। ताकि कम खर्च में अधिक पैदावार हासिल किया जा सके।
अनुदान के साथ बुआई का भी मिलेगा खर्च
किसानों को अनुदान पर श्री विधि व जीरो टीलेज से खेती के लिए धान के बीज व मेडिसिंस का किट दिया जाएगा। साथ ही बुआई में आने वाले खर्च भी अनुदान की राशि में दी जायेगी। जिससे किसान उन्नत तकनीक से कम लागत पर खेती कर करीब डेढ़ गुणा अधिक उपज कर सकेंगे।
पहले पूरे कीमत पर खरीदना होगा बीज
कृषि विभाग द्वारा अनुदानित बीज किसानों को निर्धारित कीमत पर खरीदना होगा। खरीदने के समय बैंक खाता, खेती योग्य जमीन का रसीद सहित अन्य कागजात देना होगा। इसके बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों के खाते पर डीबीटी के माध्यम से अनुदान राशि हस्तांतरित किया जाएगा।