Published on May 23, 2022 12:40 pm by MaiBihar Media
गयाजी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। 25 मई से तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ होगा। इस दौरान सुप्रसिद्ध भजन सम्राट अनूप जलोटा, हास्य कवि एहशान कुरैशी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। 27 मई तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
डेल्हा के हिंदले मैदान में होगा शुभारंभ
25 मई को संध्या 7 से डेल्हा के हिंदले मैदान में महोत्सव का शुभारंभ होगा। यह आयोजन स्वच्छता के प्रति संकल्प कार्यक्रम के साथ-साथ एक शाम लता मंगेशकर के नाम से भी समाहित किया गया है।
जीतन राम मांझी करेंगे महोत्सव का उद्घाटन
इस महोत्सव का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी करेंगे। वहीं इस महोत्सव कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद, उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री गया सैयद शाहनवाज हुसैन मंत्री समेत अन्य लोग शामिल होंगे।