Published on May 21, 2022 2:24 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले में लगातार हो रही पैसे की लूट की घटनाओं में काफी इजाफा हो रहा है। आये दिन शहर या जिले में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है और पुलिस बस घटना के बाद मामले की जांच में जुट जाती है। कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। वहीं बुलेट सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति के शरीर पर पहले कीचड़ फेंका और जब तक वह व्यक्ति कुछ समझ पाते तब तक उनसे 49 हजार रुपए का थैला झपट कर भाग निकले। जिसके व्यक्ति ने हल्ला मचाना शुरू किया तो कुछ युवकों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बुलेट सवार अपराधी फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।
डोरीगंज के रहने वाला है पीड़ित व्यक्ति
लूट की घटना के शिकार डोरीगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी कामेश्वर उपाध्याय के पुत्र मनीष उपाध्याय ने बताया कि उनके पिता शिक्षक से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी अस्वस्थता के कारण वह अपनी मां शारदा देवी को साथ लेकर पिता के पेंशन राशि को निकालने के लिए छपरा भारतीय स्टेट बैंक की बाजार ब्रांच शाखा पहुंचे थे।
झोला झपटकर भाग निकले बदमाश
मनीष उपाध्याय ने बताया कि मां के द्वारा चेक से ₹49000 पेंशन राशि से निकाले गए थे। पैसे लेकर जैसे ही साढ़ा ढ़ाला से बाजार समिति की तरफ बढ़े, उसी समय एक बुलेट सवार दो बदमाश उनके समीप पहुंचे और उनके शरीर पर कुछ गीला पदार्थ फेंक दिया। जिसके बाद जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके बाइक में लटकाए गए झोले को झपट लिया। जिसके कारण थैली का कुछ भाग हैंडल में फट गया और उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद वह अपनी मां को संभालने में लग गए तब तक बुलेट सवार दोनों बदमाश भागने लगे।