Published on May 21, 2022 1:34 pm by MaiBihar Media
राज्य में आठ मई आयोजित की गई बीपीएससी की परिक्षा प्रश्न प्रत्र लीक होने के बाद रद्द की दी गई थी। जिससे लाखों छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और छात्रों में भी जमकर नाराजगी देखी गई। पेपर लीक होने के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया । इसी कड़ी में आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने शुक्रवार को गिरोह से जुड़े एक और साल्वर अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। आपकों बता दें कि अमित को क्वेश्चन लीक होने की जानकारी पहले से थी और वह आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के साथ लगातार मोबाइल से संपर्क में था।
मधेपुरा का रहने वाला है अमित
ईओयू के अधिकारियों ने बताया कि अमित कुमार सिंह मधेपुरा के सुखासन गांव का रहने वाला है और फिलहाल पटना के लंगरटोली गली में रहता है। अमित प्रश्न पत्र को हल कर देता उसके बाद गैंग के बाकी गुर्गे नकल करवा देते जिसकी पूरी तैयारी पहले से की जा चुकि थी।
ईओयू की पूछताछ में अमीत ने बताया कि परीक्षा का प्रश्न पत्र साल्व करने के बदले में आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव के साथ जो कमाई होती थी उसमें इसकों भी हिस्सा मिलता था। पूछताछ मे अमित ने बतया कि इस तरह की विभिन्न परिक्षाओं का क्वेश्चन मिलता था। जिसे कोचिंग के छात्रों से संपर्क कर पैसे लेकर दिया जाता था। जिसमें हम सबकी हिस्सेदारी होती थी।
लगातार की जा रही है छापेमारी
ईओयू के अनुसार बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में लगातार छापेमारी एवं अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है। एसआईटी द्वारा इस कांड में आपराधिक षडयंत्र, मनी ट्रेल एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। ईओयू के अनुसार इस पूरे गिरोह के द्वारा षडयंत्र में शामिल हर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।