Published on May 19, 2022 12:32 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले के एकमा प्रखंड के परसा बाजार उदासी बाबा के पोखरा स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य की हवैनियत भरा चेहरा एकबार फिर सामने आया है। मामला यह है कि एक छात्र को गुरू जी ने इस कदर बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटाई की कि बच्चे की कान से खुन निकाल दिया।
परसा बाजार उमाशंकर मोड़ का रहने वाला है छात्र
बताया जा रहा है छात्र परसा बाजार उमाशंकर मोड़ निवासी टुनटुन प्रसाद का 8 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का छात्र है। जिसके पिता स्थानीय बाजार में सब्जी बेचकर अपना परिवार चलते है। इस घटना के बारे में छात्र विष्णु कुमार ने बताया कि शिक्षक ने एक प्रश्न दिया, लेकिन बनाने के लिए नहीं कहा। कुछ ही देर बाद पुनः चेक किया। जब बच्चे ने सवाल नहीं दिखाया तो उसका कान पकड़कर पहले मोड़ा गया और पुनः कान पकड़कर ऊपर उठाया गया और थप्पड़ से मारा गया। जिससे उसके कान से खून बहने लगा । वहीं उसके भाइ को भी स्कूल से बाहर नहीं जाने दिया गया ।
शिक्षक ने कहा चापाकल पर धो लो कान
खून बहता देख गुरू जी ने चापाकल पर धोने के लिए बोला । किसी भी शिक्षक ने उसकी इलाज तक नहीं करवाया। लगतार खुन बहता रहा उसके बाद भी छात्र को घर जाने की उसके साथ पढ़ने वाला उसके भाई को भी घर जाने नहीं दिया गया मिली।
पहले भी एचएम कर चुके है ऐसा कांड
इसी प्रधानाचार्य द्वारा इस प्रकार की बर्बरता कोई नई बात नही है पहले भी एक छात्र को डंडे से पीकर हाथ तोड़ने का इल्जाम लग चुका है। उक्त मामले में भी कुछ लोगों द्वारा मामले को सलटाया गया था। वहीं अब इस घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है। लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षक के उपर कार्रवाई होने चाहिए। अब तो बच्चों को स्कूल भेजने में भी हमलोगों को डर लग रहा है।