Published on May 19, 2022 11:50 am by MaiBihar Media
वैशाली जिले के में एक बी-कॉम में पढ़ने वाली छात्रा की गोली मारकर हत्या की दी गई। यह घटना तब हुई जब छात्रा अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी। जानकारी के अनुसार लालगंज के पुलिस नाका नम्बर दो के पास लड़की के सीने में दो गोली मारकर हत्या मर दी। अनन-फानन में परिजन अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत करार दे दिया।
अपनी पढ़ाई का खर्चा जुटाने के लिए बच्चों को पढ़ाती थी
जानकारी के अनुसार लालगंज के बरबन्ना मोहल्ला निवासी रविंद्र शर्मा की 22 वर्षीय बेटी अंकिता शर्मा चकसाले मोहल्ला से ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी। घात लगाए बैठे अपराधियों ने नाका नम्बर दो के समीप गोली मार दी। घायल अंकिता तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। वह बीकॉम सेकंड ईयर पढ़ती थी। पढ़ाई के आड़े आ रहे आर्थिक समस्या को देखते हुए खुद खर्च वहन करने के लिए करीब तीन माह से ट्यूशन पढ़ाती हैं। हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।
साइकिल से लौट रही थी अंकिता तभी मार दी गोली
परिजनों ने बताया कि अंकिता साइकिल से ट्यूशन पढा कर लौट रही थी। छोटे-छोटे बच्चे को पढ़ाती एवं कंप्यूटर का भी क्लास लेती थी। शाम सात बजे हत्या की सूचना फोन पर मिली। क्यों गोली मारी गई है कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
पूरे मामले की हो रही जांच
वहीं इस घटना को लेकर लालगंज एसएचओ ने कहा कि जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लड़की के परिजन का बयान मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।