Published on May 19, 2022 12:53 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले में शराब के खिलाफ चलाए जा रहे वाहन जांच के दोरान बुधवार को उत्पाद विभाग की टीम को चांदी का खजाना हाथ लग गया। बलथरी चेक पोस्ट से एक कार से लगभग दो क्विंटल 32 किलो चांदी के ईंट बरामद की गई। आपको बता दें कि चांदी की खेप यूपी के कानपुर से बिहार के दरभंगा भेजी जा रही थी। बरामद चांदी की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कार में बने तहखाने में छुपाकर लाई जा रही थी चांदी
चांदी की इंट को कार के बने तहखाने में छुपाकर रखी गई थी। वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों दरभंगा के रहने वाले है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उत्पाद टीम बलथरी चेकपोस्ट पर यूपी से आने वाली गाड़ियों की जांच कर रही थी जांच के दौरान पुलिस को देखकर कार सवार भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने की टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों में दरभंगा जिला के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार निवासी मनोज गुप्ता और शिव शंकर महतो के रूप में की गई है।
तस्कर कोई कागजात नहीं दिखा पाए
उत्पाद विभाग के अलावा सेल्स टैक्स विभाग और स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल जांच के दौरान तस्करों ने चांदी के संबंध में कोई भी कागजात नहीं सौंपा है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दरभंगा के सप्लायरों से पूछताछ शुरू की है।
पहले भी बरामद किए जा चुके है करोड़ो रुपए
बता दें कि इसके पहले भी चेक पोस्ट से 27 मार्च को लग्जरी कार से साढ़े तीन करोड़ कैश बरामद हुआ था। जिसके बाद यह दूसरी बड़ी सफलता मानी जा रही है। जिले में अबतक इतनी बड़ी खेप चांदी की नहीं पकड़ी गई थी।