Published on May 19, 2022 1:15 pm by MaiBihar Media

बिहार पुलिस स्टाफ सलेक्शन कमीशन के तहत पटना के चिड़ियाघर में बिहार परिवहन विभाग सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयोजित शारीरिक जांच परीक्षा देने के दौरान सासाराम के 30 वर्षीय युवक आदित्य प्रकाश की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीखपुकार मच गई।

परिजनों ने बताया कि बिहार पुलिस स्टाफ सलेक्शन कमिशन 66वीं की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए 15 मई को पटना के चिड़ियाघर में शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें आदित्य भी शामिल होने पहुंचा था। शारीरिक जांच परीक्षा में अभ्यर्थियों को 4 घंटे में 25 किलोमीटर टहलते हुए चलना था। बीपीएसएससी द्वारा निर्धारित किए गए रिर्पोटिंग टाइम सुबह 8 बजे से कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद 4 घंटे के भीतर 25 किलोमीटर पैदल चलने की परीक्षा शुरू की गई।

यह भी पढ़ें   संस्मरण: "भोजपुरी के शेक्सपियर" बिहार के नाटककार भिखारी ठाकुर


बेहेश होकर गिर रहे थे दर्जनों अभ्यार्थी
तेज धूप और उमस के कारण परीक्षा में शामिल दर्जनों अभ्यार्थी बेहोश होकर सड़क पर गिर गए थे। उसमें एक आदित्य प्रकाश भी था। तेज धूप के कारण बेहोश होकर सड़क पर गिरने के बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

बीपीएसएससी पर लापरवाही का आरोप
आदित्य के पिता ने कहा कि जिस दिन बीपीएससी द्वारा शारीरिक परीक्षा आयोजित की गई थी उस दिन तापमान भी बहुत ज्यादा था। इतने प्रचंड गर्मी में बिहार पुलिस स्टाफ सलेक्शन कमिशन द्वारा शारीरिक परीक्षा लिया जाना हजारों अभ्यर्थियों के जान के साथ खिलवाड़ करना है। बीपीएसएससी का लापरवाही के चलते उनके बेटे की जान चली गयी।

यह भी पढ़ें   बहू के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर ससुर को पीट-पीटकर मार डाला
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.