Published on May 19, 2022 12:05 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले के तैरैया प्रखंड के देवरिया गांव में एक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। यह घटना तक हुई जब वैन से बच्चों को उनके घर छोड़ा जा रहा था। अपाको बता दें कि वैन पर 10 बच्चे सवार थे जो बाल-बाल बच गए है। जानकारी के अनुसार तरैया के सारण पब्लिक स्कूल की मारुति वैन बुधवार को 11:30 बजे स्कूल से 12 बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रहा थी। तभी देवरिया हाई स्कूल के पास पेट्रोल लीक होने के कारण गाड़ी बंद हो गई। जिसे चालक स्टार्ट करने लगा तो लीक पेट्रोल के स्पार्क करने से अचानक गाड़ी में आग लग गई। कुछ ही क्षण में वैन धू-धूकर जलने लगी।
कई बच्चों के स्कूल बैग जल गए
बच्चे आग की लपट तेज होने के पूर्व ही स्वयं गाड़ी से कूदकर निकल गए थे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन कुछ बच्चों का स्कूल बैग वैन में ही छुट गया था। जो जल कर खाक हो गया। स्कूल से लौट रहे एक सरकारी शिक्षक गणेश कुमार ने घटना के बारे में तरैया पुलिस को सूचित किया। घटना की खबर पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने वैन में लगी आग की बुझाया तब तक स्कूल वैन पूरी तरह से जल चुका था।