Published on May 18, 2022 1:36 pm by MaiBihar Media
भाजपा से लेकर जदयू और तृणमूल कांग्रेस समेत कई पार्टियों की रणनीति तैयार कर जीत दिलाने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके अब अपने सियासी सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं। खबर है कि प्रशांत किशोर अब गांव-गांव के गल्लियों का चक्कर लगाएंगे। गांव घुमने की रणनीति का पर्दाफास उन्होंने हाल में किया था और बताया था कि वे जन सुराज के जरिए लोगों तक पहुंचेंगे।
वैशाली से करेंगे सुराज अभियान की शुरुआत
इस सुराज अभियान की शुरुआत प्रशांत किशोर ने पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान की थी और इस के लिए वे लोकतंत्र की जननी वैशाली से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, इसके साथ ही अगले 3 महीनों में बिहार के सभी जिलों और अनुमंडल मुख्यालय में घूम-घूम कर लोगों को जन सुराज अभियान से जोड़ने का कमा करंगे। बताते चले कि प्रशांत किशोर आगामी 20 मई से जिलों का दौरा आरंभ करेंगे।
बता दें दो अक्तूबर से उनकी तीन हजार किलोमीटर की पदयात्रा आरंभ होने वाली है जिसके पहले वे जिलों का दौरा कर वो अपने अभियान की जानकारी लोगों को देंगे। वहीं, जिलों के दौरा के समय वो वैशाली जिले में सात दिनों तक घूमेंगे और लोगों को अपने अभियान के बारे में विस्तार से बतायेंगे। दो अक्तूबर से प्रस्तावित पदयात्रा के बारे में प्रशांत किशोर ने बताया कि वह प्रतिदिन कम से कम 12 से 13 किलोमीटर पैदल चलेंगे।
प्रशांत किशोर ने यह भी जानकारी दी है कि वे जहां वे विश्राम करेंगे, अगले दिन वहां से फिर यात्रा शुरू होगी। पूरी पदयात्रा में वह कोइ भी वाहन का प्रयोग नहीं करेंगे। पटना प्रवास पर आये प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्होंने अभी सिर्फ अपना कार्यक्रम घोषित किया है। लोग बड़ी संख्या में मिलने आ रहे हैं। अभी मैं सबकी बात सुन रहा हूं।