Published on May 18, 2022 3:41 pm by MaiBihar Media
बिहार के ऊपरी हिस्से से ट्रफ रेखा गुजर रही है। इस दौरान 8 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही है। इसकी वजह से बिहार के उत्तरी हिस्से में मौसम सुहाना बना रहेगा और तेज बारिश के आसार है। वही पर दक्षिण हिस्से में छह जिलों में लू के साथ ही 5 जिलों में गर्मी का एहसास होगा। हालाकि, पटना में आसमान पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक लगातार दूसरे दिन भी बिहार के दक्षिणी हिस्से में पछुआ और दक्षिण पछुवा हवाएं चल रही है। गर्मी में ये हवाएं लू का मौसमी सिस्टम सक्रिय करता है। जिसकी वजह से बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा में लू होने की संभावना है। जहां पर दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस अधिक होने की संभावना है। वही पर सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, शिवहर, अररिया सहित 10 जिलों में तेज बारिश होने के आसार मौसम विभाग के मुताबिक रविवार की रात से सोमवार की सुबह तक बिहार के उत्तरी हिस्से में पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, सीवान, छपरा सहित 10 जिलों में हल्की बारिश हुई। वही पर कटिहार में 142 एमएम और पूर्णिया में 192.2 एमएम भारी बारिश रिकार्ड किया गया है। जिसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्व हिस्से के भागलपुर, जमुई, मुंगेर सहित पांच जिलों में मौसम सामान्य रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी से पश्चिम की तरफ एक ट्रफ रेखा बिहार से होते हुए असम तक जा रही है। जिसकी वजह कही बारिश, तो कही लू चलने की संभावना है।
आसमान पर छाए रहेंगे बादल
पटना में 48 घंटे से पछुआ और दक्षिण-पछुवा हवाएं चल रही है। जिससे दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। इस दौरान तेज धूप की वजह से तपिश महसूस हो रही है। लेकिन, बुधवार को बिहार के दक्षिण हिस्से से जाने वाली ट्रफ रेखा की वजह से पटना में आसमान पर बादल छाने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा, वज्रपात के साथ हल्की बारिश होगी। पटना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस दौरान उमसभरी गर्मी का एहसास हो रहा था। बुधवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री होने का अनुमान है।