Published on May 16, 2022 9:34 am by MaiBihar Media
मकेर थाना क्षेत्र के बघाकोल पंचायत के लगुनिया गांव शादी के बाद बारात लौटकर आए छह लोग दियारा इलाके में नाव से तरबूज लाने गये। जहां नाव पलटने से सभी डूब गये। इसमें तीन लोगों ने जान तैरकर बचा ली और तीन लोग पानी की तेज धार में बह गए। जानकारी के अनुसार दूल्हा के तीन संबंधी मामा, मामा के बेटा व फुआ के बेटा तरबूजा तोड़ नाव से लौट रहे थे तभी गंडक नदी में यह हादसा हो गया। जिसकी खबर परिजनों को मिली जिसके बाद चिखपुकार मच गया। पानी में बहने वालों में गड़खा थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव निवासी दूल्हा के 40 वर्षीय मामा विजय राय 12 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार तथा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अवारी गांव निवासी दूल्हा के फुआ का पुत्र 12 वर्षीय संजीत कुमार शामिल है।
गंडक नदी पार कर तरबूजा तोड़ने गए थे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लगुनिया गांव निवासी भारत राय के पुत्र नितेश कुमार का रविवार को बारात वापस आई थी। जबकि 6 लोग तरबूजा तोड़ने की बात बोल कर घर से निकले थे। तरबूजा तोड़ कर नाव पर सवार 6 लोग वापस आ रहे थे। तभी कुछ दूरी तय करने के उपरांत नाव अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। नाव में सवार सभी 6 लोग नदी में डूब गया। जिसमे तीन लोग किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। जबकि पिता-पुत्र समेत तीन एक किशोर पानी में बह गए।
काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला शव
नाव डूबने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद परिजनों व गांव के लोग गंडक नदी में शव की खोजबिन शुरू कर दिए, लेकिन शव नहीं मिल सका। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम बुलाने की मांग की गई। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को लगुनिया भेजा गया। वहीं मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा सीओ चंदशेखर कुमार,थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के उपस्थिति में एनडीआरएफ के सहयोग से लापता लोगों की खोजबीन की गई पर कहीं कुछ पता नहीं चल सका