Published on May 16, 2022 8:28 am by MaiBihar Media
जेपीविवि के स्नातक तृतीय खंड (सत्र- 2018 -21) एवं स्नातक पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा-2021 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 30 मई तक विस्तारित किया गया है। जिसको लेकर छात्रों को राहत मिली है। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ने चौथी बार यह तिथि बढ़ाई है। पहली बार परीक्षा फार्म भरने की तिथि 18 से 25 अप्रैल तक तय था। उसके बाद 5 मई, तीसरी बार 10 मई तक व अब चौथी बार 30 मई तक बढ़ाई गई है।
सभी अंगीभूत कॉलेजों को भेजा गया पत्र
इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक ने सीवान, छपरा, व गोपालगंज के अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के प्रचार्य/ प्रभारी प्राचार्य को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि स्नातक तृतीय खंड (सत्र- 2018 -21) एवं स्नातक पार्ट थ्री की स्पेशल परीक्षा-2021 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है।
पार्ट वन के स्पेशल परीक्षा का अंकपत्र अबतक नहीं आया
मालूम हो कि स्नातक तृतीय खंड विशेष परीक्षा 2021 का परीक्षा फार्म में सत्र 2014 -17, 2015 -18, 2016 -19, 2017 -20 के पेंडिंग व फेल परीक्षार्थी परीक्षा फार्म भरा जाएगा। लेकिन पार्ट वन के स्पेशल परीक्षा का अंक पत्र नहीं आने के कारण विवि प्रशासन ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को 30 मई तक विस्तारित की है। विवि सूत्रों ने बताया कि एक-दो दिन में विगत परीक्षा का अंक पत्र विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
रिजल्ट में धांधली की शिकायत से छात्रों में नाराजगी
बता दें कि यूनिवर्सिटी के द्वारा परीक्षा के रिजल्ट में धांधली किया जा रहा है। रिजल्ट घोषित होने के महीनों बाद तक अंक पत्र उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कितने छात्रों के परीक्षा परिणाम में नेट पर पास और अंक पत्र आने पर प्रमोटेड दिख रहा है। वही कई छात्रों को नेट पर प्रकाशित रिजल्ट में फेल दिखाया जा रहा है। इसका आरोप छात्र छात्राओं ने कुलपति से मिलकर लगाया है। वही परीक्षा समय पर कराने से लेकर रिजल्ट भी घोषित करने की मांग की है।