Published on May 16, 2022 9:13 am by MaiBihar Media

औरंगाबाद जिले में शनिवार की बारात से लौट रहे दुल्हा के दोस्तों की बेलगाम कार 80 फीट नीचे नदी में गिर गई। जिसमें पांच युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में छतरपुर के 19 वर्षीय बबलू कुमार, खाटीम के 19 वर्षीय रंजीत कुमार, पिपरा बरदाग के 19 वर्षीय शुभम कुमार, खजुरी गांव के 20 वर्षीय अभय कुमार उर्फ कारु व सड़मा के 20 वर्षीय अक्षय कुमार शामिल है। जबकि घायलों में गुंजन कुमार व मुकेश कुमार शामिल है। गुंजन की हालत बेहद नाजुक है । पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है।

अनियंत्रित कार पोल उखाड़ते नदी में गिरी
बाघी गांव में वरमाला और बरनेत कार्यक्रम होने के बाद दुल्हा के सात दोस्त खाना खाकर वापस घर जाने अपनी कार से निकल गए। दोस्तों ने शराब भी पी रखी थी। एकौनी समीप कररबार नदी समीप तीखा मोड़ है। अचानक मोड़ दिखने पर चालक ने 50 मीटर पहले ब्रेक लगाया, लेकिन कार तेज रफ्तार के कारण रुकी नहीं और पुल पर घिसटाते हुए पोल के खंभा में टक्कर मारा। जिसके बाद पोल टूट गया और फिर खंभा के साथ ही कार नहर के पुल से 80 फीट नीचे नदी में गिर गई।

यह भी पढ़ें   औरंगाबाद : खेलते-खेलते कार के अंदर लॉक हो गया तीन साल का बच्चा, दम घुटने से मौत

घटना बाद दुल्हे का शादी से किया इनकार
बाघी गांव के दशरत गुप्ता आंगन में एकलौती बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रही था। दुल्हा प्रकाश कुमार भी काफी खुश था। जैसे ही दुल्हे को जानकारी मिली शादी छोड़कर घटनास्थल पहुंचा। जहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। फिर वह शादी से इनकार कर दिया। यह सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग भी रोने लगे। एक घंटे तक शादी रुकी रही। फिर दुल्हा के परिजन और रिश्तेदारों ने उसे काफी समझाया। तब जाकर मात्र 20 मीनट में शादी की रस्म अदायगी की गई।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.