आठ मई को हुए बीपीएससी पेपर लीक मामले में जहां एक तरफ जांच चल रही है, वहीं, दूसरी ओर आयोग ने बीपीएससी की आगामी परीक्षाओं को लेकर अब बड़ा बदलाव किया है। खबर है कि आयोग अब अगामी परीक्षा निजी महाविद्यालयों में आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है। इस बाबत आयोग ने बकायदा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।

प्रेस विज्ञप्ति में आयोग ने बताया है कि किसी भी स्तर की परीक्षा के लिए भविष्य में निजी कालेजों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छ छवि वाले पदाधिकारियों को ही दंडाधिकारी व परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त किया जा सकेगा। प्रेस विज्ञप्ति  के अनुसार जिलाधिकारी उन्हीं शिक्षण संस्थानों को केंद्र के लिए चिह्नित करेंगे, जिनपर किसी भी स्तर की परीक्षा के दौरान अनियमितता का आरोप नहीं है।

इतना ही नहीं प्रेस विज्ञप्ति में यह भी निर्देश दिया गया है कि शिक्षण संस्थान में बाउंड्री दुरुस्त और ऊंचाई मानक के अनुसार हो। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कुछ केंद्रों से अनियमितता की शिकायत मिली है। जिसे ध्यान में रखते हुए उक्त निर्देश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें   शाहरूख के बेटे आर्यन खान के याचिका पर सुनवाई शुरू, आ सकता है बड़ा फैसला

मालूम हो कि रविवार को आयोजित बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद लगातार कार्रवाई चल रही है। पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराधी इकाई की टीम मास्टरमाइंड तक पहुंचने में लगी है। इस मामले में भोजपुर के बड़हरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी(बीडीओ) समेत आरा के कुंवर सिंह कालेज के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.