Published on May 8, 2022 12:16 pm by MaiBihar Media
67 वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 38 जिलों के 1083 केंद्रों पर रविवार को 12 बजे से 2 बजे तक होगी। बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि 802 पदों के लिए 6 लाख 2 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 5 लाख 18 हजार अभ्यर्थियों ने शनिवार शाम 4 बजे तक एडमिडकार्ड डाउनलोड कर लिया। सभी जिलों को प्रश्न पत्र/ओएमआर भेजा जा चुका है। कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। विडियो कांफ्रेंसिंग कर आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पहले ही सभी डीएम और एसपी को कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजन का निर्देश दिया था। आयोग के अनुसार पहली बार रिकार्ड आवेदन आने के कारण पहली बार सभी 38 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र पर धारा 144
परीक्षा केंद्रों के इर्द-गिर्द धारा-144 प्रभावी ढंग से लागू करने का आदेश दिया गया। परीक्षा केंद्र के 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटो स्टेट की दुकान, साइबर कैफे, पब्लिक टेलीफोन बूथ को बंद रखने संबंधी आदेश भी निर्गत किया गया है। सभी परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द विधि व्यवस्था बनाए रखना का टास्क सौंपा गया है।
इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं रहेगी वर्जित
परीक्षा में मोबाइल फोन, कोई भी लिखित सामग्री, प्रवेश-पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, ब्लू टूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षार्थी लेकर नहीं आएंगे। यदि कोई भी परीक्षार्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पाया जाता है तो उसे उसी समय परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।