Published on April 28, 2022 3:56 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज सदर अस्पताल में न्यूज कवर करने गए एक इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार के साथ वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और अस्पताल प्रबंधक द्वारा बदसलूकी की गई। जिसके बाद अफरातफरी का महौल कायम हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर आक्रोशित पत्रकारों ने अस्पताल प्रशासन व सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ एक दिवसीय धरना पर बैठ गए।
परिसर में कई जगह चस्पाया गया है पोस्टर
पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन मनमानी करते हुए एक तुगलकी फरमान जारी किया गया है। जिसमें अस्पताल प्रशासन के द्वारा अस्पताल परिसर में कई जगह पोस्टर चिपकाया गया है। जिसमें साफ लिखा गया है कि कोई भी मीडिया कर्मी आपातकालीन कक्ष में अधीक्षक व उपाधीक्षक सदर अस्पताल गोपालगंज के आदेश के बिना अंदर प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
अस्पताल कैंपस में भी कवरेज करने से किया मना
पत्रकारों ने बताया कि सूचना देखने के बाद मीडिया कर्मी ने अस्पताल आपातकालीन कक्ष में ना जाकर अस्पताल परिसर में अपना न्यूज़ कवर कर रहे थे इसी बीच अस्पताल में तैनात डॉक्टर के निर्देश पर सिक्योरिटी गार्ड धक्का मारकर पत्रकार को अस्पताल परिसर से बाहर निकाल दिया। जब पत्रकारों ने इसकी शिकायत जब सीएस व डीएस से की तो उनलोगों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।