Published on April 28, 2022 1:59 pm by MaiBihar Media

मुजफ्फरपुर जिले के किशोरी से रेप के बाद कोर्ट ने मंगलवार को दो भाइयों सेमेत चारा दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई थी जिसके बाद आरोपियों ने सजा के ऐलान के बाद पीड़िता के पिता को धमकी मिली थी। फिर, बुधवार की सुबह करीब 8 बजे पीड़िता के घर पर चढ़ कर दोषियों परिजनों ने हंगामा करते हुए घर में बंद कर जिंदा जलाने की धमकी दी। यह घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र की एक गांव की है। इस घमकी के बाद पीड़िता का पूरा पूरा परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है।

पीड़ित परिवार ने की सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद पीड़िता के पिता ने बताया कि कोर्ट ने मेरी पुत्री से दुष्कर्म करने वाले गांव के प्रशांत गुप्ता, निशांत गुप्ता, पिंटू गुप्ता व आबिद अंसारी को मंगलवार को 20-20 साल की सजा सुनाई थी व अर्थदंड भी लगाया था। सजा के बाद कोर्ट परिसर में ही दोषियों के परिजनों ने हंगामा किया था। किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे थे।

यह भी पढ़ें   गर्लफ्रेंड के घर में घुसा आशिक, गन पॉइंट पर फैमिली समेत पुलिसवालों को बनाया बंधक


पूरा परिवार है दहशत में
बुधवार की सुबह दोषी पक्ष के लोग घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। सभी धमकी दे रहे थे कि घर बंद करके जिंदा जला देंगे। जिसके बाद दरवाजा व खिड़की बंद कर घर में बंद होना पड़ा। पूरा परिवार दहशत में है। हम लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। पुलिस हम लोगों को सुरक्षा प्रदान करें।


पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी : डीएसपी
डीएसपी मनोज पांडेय ने कहा कि पीड़िता के साथ उसके पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। पीड़िता के परिजन चाहेंगे तो धमकी को लेकर अलग से भी प्राथमिकी दर्ज होगी। अगर कोई भी परेशानी पैदा करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें   कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में पप्पू को किया रिहा, जानिए क्या है मामला

जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम
30 जुलाई 2019 की शाम इंटर की एक छात्रा दूध लाने घर से निकली थी। इसी दौरान बांसवारी में ले जाकर गांव के ही प्रशांत गुप्ता, निशांत गुप्ता, पिंटू गुप्ता व आबिद अंसारी ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। केस के ट्रायल के बाद सोमवार को सभी को दोषी करार दिया गया था। मंगलवार को चारों को सजा सुनाने के बाद कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.