Published on April 25, 2022 12:56 pm by MaiBihar Media


बक्सर, गोपालगंज, नालंदा, सिवान, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में शराब पीने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। इसी कड़ी में छपरा जिले के तैराया के नवरत्नपुर गांव में शराब पीने से एक व्यक्ति की आंख की रौशनी चली गई व दूसरे की मौत हो गई है। चैनपुर में एक ग्रामीण चिकित्सक की भी मौत होने की जानकारी मिल रही है। मरने वालों में नवरत्नपुर के दशई साह व अखिलेश ठाकुर के आंख की रौशनी चली गई है। जिसका पटना में इलाज चल रहा है। अखिलेश ठाकुर के पिता गणेश ठाकुर ने शराब पीने की पुष्टि की है। इधर चैनपुर गांव के एक ग्रामीण चिकित्सक रामनगीना सिंह की भी शराब पीने से मौत हो गई। पत्नी ने कहा कि पति का पेट खराब था। शनिवार को दिन में शराब पीकर घर आ गए थे। उसके बाद पेट में दर्द शुरू हुआ। तब उन्हें रेफरल अस्पताल तरैया लाया गया। उसके बाद छपरा सदर अस्पताल उपचार हुआ। उसके बाद उनकी मौत हो गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वरीय अधिकारी पहुंच गए। वहीं डीएसपी ने कहा कि मामले की जांच की की जा रही। परिजनों का बयान लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज में गंडक नदी उफान पर, कई गांव बाढ़ की जद में, बच्ची डूबी

जनवरी में 15 लोगों की गई थी जान
अपकों बता दें कि सारण जिले में संदेहास्पद स्थिति में पिछले दो दिनों से 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। 5 लोगों की आंखों की रौशनी चली गई थी। लोगों ने कहा था कि सभी की ये हालत जहरीली शराब पीने से हुई है। जांच के बाद शराब पीने की पुष्टी की गई। इस मामले की गृह सचिव व एडीजी ने जांच की थी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.