Published on April 23, 2022 12:57 pm by MaiBihar Media
भागलपुर जिले के नाथनगर नाथनगर की रत्तीपुर बैरिया पंचायत के सरकारी स्कूल में एल्बेंडाजोल खाते ही 32 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए। सभी को उल्टियां होने लगी और बेहोश होने लगे। जिसके बाद कुछ बच्चों को रेफरल व कुछ को मायागंज अस्पताल में एडमिट किया गया जहां सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
ग्राामीणों ने स्कूल में की तोड़फोड़, जमकर किया हंगामा
वहीं बच्चों को बीमार होने की सूचना ग्रामीणों को लगी। लोग स्कूल पहुंचने लगे व आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया व तोड़फोड़ की। हेडमास्टर शशिभूषण कुमार व एएनएम रंजीता कुमारी को पीट दिया। दोनों को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा।
लोगों ने गेट तोड़कर एनएन को बाहर निकाला
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने दोनों को छुड़वाया। पिटाई के डर से एएनएम एंबुलेंस में घुस गई। लेकिन लोगों ने गेट तोड़कर उसे बाहर निकाल लिया। हालांकि समय रहते उसे भीड़ की चंगुल से छुड़ा लिया गया। अन्यथा वह मॉब लिंचिंग की शिकार हो सकती थी। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षकों ने जबरन बच्चों को ज्यादा डोज दे दिया।