Published on April 22, 2022 12:16 pm by MaiBihar Media

औरंगाबाद जिले के पंजाब नेशनल बैंक की एक महिला बैंक अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला की उम्र लगभग 30 साल है। महिला अधिकारी का नाम नेहा बताया जा रहा है। जो भागलपुर की पीरपैंती की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार अपने आवास डालमियानगर स्थित एसओबी कॉलोनी में रहती थी। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की व दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। जसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।


नेहा बीपीएसी की भी करती थी तैयारी
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बैंक अधिकारी नेहा काम के अलावा बीपीएससी की तैयारी भी कर रही थीं। गुरुवार की सुबह रोज की तरह दूधदेने वाले ने उनका दरवाजा खटखटया तो दरवाजा नहीं खुला। जिसके बाद मकान मालिक को इसकी सूचना दी गई। कई लागों ने आवाज लगाई फिर भी दरवाजा नहीं खुला। किसी अनहोनी की शंका होने पर मकान मालिक ने नेहा के पति पवन कुमार जो दी गई। जो नवीनग में एनटीपीसी में एक सीनियर अधिकारी हैं। सूचना पाते ही पवन कुमार आनन-फानन में पहुंचे व इसकी सूचना स्थानीय डालमियानगर थाना को दी।

यह भी पढ़ें   वैशाली : ज्वेलरी शॉप से लुटोरे ने एक घंटे में डेढ़ करोड़ के आभूषण लूटे

पूरे इलाके में पसरा सन्नाटा
वहीं आत्महत्या की खबर से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है। जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पूर्व नेहा और पवन की शादी हुई थी व उनका एक बच्चा भी है। जो अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करता है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.