Published on April 22, 2022 12:33 pm by MaiBihar Media
सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में एक है नल-जल योजना। जिसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। गांवों में इस योजना के तहत गुवत्तापूर्ण काम कराने का दावा समितियां करती है पर धरातल पर जमकर लूट मची है। इसी लूट कि भेंट चढ़ गई गोपालगंज जिले के मांझा प्रखंड क्षेत्र के शेखपरसा पंचायत की मठिया गांव के वार्ड-9 में लगाई गई नल जल योजना की टंकी। योजना के तहत कार्य कराया गया, जिसकी गुणवत्ता को लेकर कई दावे किए गए। लेकिन जैसी ही टंकी में पानी भरने के लिए मोटर का स्विच ऑन किया गया पानी की टंकी फट गई । टंकी के फटने से इस पंचायत के जितने घरों में सप्लाई दी गई थी वह बंद हो गई।
जोरदार आवाज के साथ फटी टंकी, लोग परेशान
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह वार्ड के अनुरक्षक अनीता देवी टंकी में पानी चढ़ाने के लिए गई। जैसे ही स्विच ऑन किया। वैसे ही टंकी में जोरदार आवाज के साथ टंकी फट गई। टंकी फटने से अनुरक्षक महिला बाल-बाल बच गई। स्थानीय ग्रामीणों में रोष जताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं की जमकर लूट हो रही है। गांव के विकास के लिए आए रुपए का जमकर बंदरबांट हो रहा है। जिसका नमूना हमलोगों के पांचायत में है।
अधिकारियों की भी है मीलीभगत, होनी चाहिए जांच
लोगों ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। एक वर्ष पूर्व वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा नल जल योजना का कार्य कराया गया था। योजना के मानक के विपरीत घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत किया था । लेकिन अधिकारी के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जमकर पैसे की लूट की गई और दिखावे के लिए एक टंकी को खड़ा कर दिया गया।