Published on April 20, 2022 2:42 pm by MaiBihar Media

जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत कटबजरा गांव में 2 डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की गई। इस मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी हो गए थे। वहीं इस घटना के दौरान गांव का माहौल कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में तब्दिल रहा। मारपीट के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला सुकमरिया देवी इतना पीटा वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। जहां आज इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।


मौत की सूचना मिलेने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित
महिला की मौत के बाद एक पक्ष के लोगों और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर जमुई झाझा मुख्य सड़क एनएस 333 को लगभग एक घंटे तक जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मौके पर मौजूद लोग एक पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लोगों ने कहा कि जबतक पुलिस कार्रवाई नहीं करती तबतक आवागमन चालू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें   बेगूसराय : सेल्सगर्ल के सीने में बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा


जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। वहीं इस गर्मी में सड़क जाम में फंसे यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद, एसआई सुबोध यादव पुलिस दल बल के साथ झाझा के करपुरी चौक पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत करवाने में जुट गए। काफी देर के बाद आवागमन को चालू कराया जा सका।

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई है एफआईआर
मामले की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि झाझा थाना अंतर्गत कटबजरा गांव में एक पक्ष से हीरो यादव और दूसरे पक्ष के रामदेव यादव के बीच 2 डिसमिल जमीन को लेकर बीते सोमवार को जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों की ओर से झाझा थाना में FIR दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें   छपरा में बेलगाम पिकअप वैन ने ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो जख्मी


मामले की हो रही है जांच, की जाएगी कार्रवाई
वहीं मौके पर मौजूद SDPO ने कहा कि मामले में निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। जो भी इस घटना में शामिल होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.