Published on April 20, 2022 9:10 am by MaiBihar Media
मुजफ्फरपुर शहर में सोने- चांदी की दुकान की आड़ में विदेशी हथियारों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार छाता बाजार स्थित नानकशरण गली में स्थित आभूषण दुकानदार नरेंद्र कुमार उर्फ मनीष कुमार के घर से इनकी गिरफ्तारी हुई है। मौके से सकरा थाने के केशोपुर के मंगलम उर्फ गोलू और पियर सिमरा के कुंदन कुमार को भी पकड़ा गया। इनके पास से एक ग्लॉक पिस्टल, 33 गोलियां, 3.50 लाख रुपए नकद और मोबाइल बरामद किया गया है। ये सब आर्म्स खरीद-बिक्री की डीलिंग कर रहे थे।
दुकानदार के घर को पुलिस ने किया सील
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने दुकानदार के घर को सील कर किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ग्लॉक पिस्टल ऑटोमेटिक हाई क्वालिटी एमएम की पिस्टल है, जो सिर्फ एटीएस, एसटीएफ और आइपीएस अधिकारियों के अलावा सुरक्षा एजेंसी को सप्लाई की जाती है। आशंका जताई कि ये पिस्टल चोरी की भी हो सकती है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। इससे पता चलेगा कि ये पिस्टल किसकी है।
28 लाख रुपए में मिलता है ग्लॉक पिस्टल, तस्कर ने पांच लाख में की थी डील
बरामद हथियार बिहार में पहली बार पकड़ाया है। इससे पहले ग्लॉक हथियार किसी अपराधी के पास से बरामद नहीं किया गया था। इसकी कीमत करीब 28 लाख रुपए बताई गई है, लेकिन तस्कर इसे मात्र पांच लाख में बेच रहा था।