Published on April 17, 2022 11:54 am by MaiBihar Media
असम में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज आंधी से हुए अलग-अलग हादसों में दो नाबालिगों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान भारी बारिश से स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, राज्य में गुरुवार से ही रुक-रुक कर बारिश और तूफान का दौर लगतार जारी है।
के इस बदलाव को असम में “बोर्डोइसिला’ कहा जाता है
जानकारी के अनुसार गर्मी में मौसम के इस बदलाव को असम में “बोर्डोइसिला’ कहा जाता है। “बोर्डोइसिला’ से सैकड़ों पेड़, बिजली खंभे उखड़ गए है और कई घरों को अनुसार नुकसान पहुंचा है। डिब्रूगढ़ में शुक्रवार को भीषण तूफान के कारण चार लोगों की मौत हुई थी। वहीं, बरपेटा जिले में तूफान से तीन लोग मारे गए। गोलपारा जिले में बिजली गिरने से 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। दो दिनों में राज्य में 7,378 घरों और अन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है।