Published on April 17, 2022 11:35 am by MaiBihar Media
गेहूं खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद को लेकर पैक्स समितियों तथा व्यापार मंडल को तैयार रहने को कहा गया है। गेहूं की खरीदारी 31 मई तक चलेगी। जिला टास्क फोर्स द्वारा चयनित पैक्स- व्यापार मंडल को उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर किसानों के हित में कैश क्रेडिट ॠण की सीमा में बढोत्तरी भी की जायेगी।
रजिस्टर्ड बैंक खाते पर भेजी जाएगी राशि
रैयत किसानों से 150 क्विंटल गेहूं की खरीद की जाएगी। जबकि गैर रैयत किसानों से 50 क्विंटल गेहूं की खरीद की जाएगी। गेहूं की खरीदारी के बाद 48 घंटे के भीतर किसानों के रजिस्टर्ड बैंक खाते पर राशि भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिप्राप्ति कार्यक्रम का मूल उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाना तथा आपात ब्रिक्री से किसानों को बचाना।
करना होगा ऑनलाइन आवेदन
किसानों को स्वयं कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसान https://dbtagriculturebihar.gov.in पर लॉग इन कर अपनी भूमि व बैंक खाता से संबंधित सभी सूचनाओं को सत्यापित करते हुए अपनी सुविधा अनुसार स्थान, समय एवं तिथि का चयन कर सकते हैं। किसान गेहूं बेचने का समय खुद तय करेंगे। इसके साथ-साथ किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल पर गेहूं की बिक्री कर सकते हैं। यह छूट किसानों को दी गई है। गैर रैयत किसानों को स्व घोषणा पत्र डाउनलोड कर किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से हस्ताक्षर कराकर क्रय केंद्रों पर जमा करना होगा।