Published on April 16, 2022 11:09 am by MaiBihar Media
सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर गांव में पिछले कुछ दिनों से मारपीट के दौरान अवैध हथियार लहराने का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लोग जमकर शेयर भी कर रहे है। इसी मामले की जांच करते हुए दारौंदा थाने के थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज के बयान पर मुकदमा दर्ज कर ली गई है। जिससे जवान की मुश्किलें काफी बढ़ गई है।
जल्द होगी गिरफ्तारी : थानाध्यक्ष
इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि मर्दनपुर गांव के रहने वाले होमगार्ड जवान सुमन यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी सुमन यादव के घर की तलाशी भी ली गई पर कुछ बरामद नहीं हो सका है। इस मामले पर पुलिस की नजर है। गहनता से सारे तथ्यों की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम से हाथ में अवैध हथियार लहराने वाला जवान जिला मुख्यालय में होमगार्ड के पद पर तैनात है। सुमन यादव के पड़ोसियों के साथ पैसे की लेनदेन में विवाद हुआ था। इसी बीच होमगार्ड के जवान ने अवैध हथियार लहरा कर दहशत फैलाने की कोशिश की। इस दौरान काफी अफरातफरी का माहौल भी रहा।