Published on April 16, 2022 10:16 am by MaiBihar Media
मानवता को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आ रही है। जहां एक बदनसीब पिता को अपने बेटे की मौत के बाद शव ले जाने के लिए वाहन तक नहीं मिला। यह घटना समस्तीपुर जिले की है। यहां सदर अस्पताल की संवेदनहीनता की तस्वीर देखने को मिली है। जिससे सभी को शर्मशार होना पड़ रहा है। पिता अपने बेटे के शव को इमरजेंसी वार्ड से कंधे पर उठाकर बाहर निकला व बाइक पर शव रखकर निकल पड़े।
आराम से खड़े होकर देखते रहे कर्मी
जब एक पिता अपने बेटे के शव को लेकर जा रहा था तो अस्पताल के कर्मी बड़े ही आराम से देखते रहे। बाद में सदर अस्पताल गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका व पोस्टमार्टम कराने को कहा। उसके बाद शव को दूबारा अस्पताल लाया गया।
नदी में स्नान के दौरान डूबने से हुई थी मौत
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघिया पोखरैरा गांव के सुधीर राय का पुत्र प्रिंस कुमार की मां गेंहू काट रही थी। जिसे प्रिंस पानी पहुंचाने गया बच्चा बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने लगा। इसी दौरान प्रिंस की डूबने से मौत हो गई। बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
कराया गया पोस्टमार्टम
इस घटना के बाद अस्पाल उपाधिक्षक ने कहा कि बच्चे को मृत घोषित किए जाने के बाद वह रोते हुए शव को बेड से उठाकर बाहर निकल गया था। जिसे समझा कर पोस्टमार्टम कराया गया। फिर उसे शव ले जाने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया गया।