Published on April 16, 2022 12:06 pm by MaiBihar Media

गया के मिर्जा गालिब कॉलेज के समीप संचालित गुरुचरणम नामक कोचिंग संस्थान में काम करने वाली युवती शुक्रवार को पटना के मौर्यालोक परिसर में बेहोशी की स्थिति में मिली। वहीं मौके पर तैनात महिला गार्ड की नजर युवती पर पड़ी। युवती देखने में संभ्रांत परिवार की लग रही थी। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी दो तीन महिला गार्ड उसके पास जाकर पूछताछ की। युवती ने गार्ड को बताया कि वह वहां कैसे आई है नहीं पता। उसका दिमाग अबभी चकरा रहा है। युवति पुलिसकर्मियों से ठीक ढंग से बात भी नहीं कर रही थी।


जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजन
जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस और युवती के पटना में रहने वाले परिजन मौके पर पहुंच गए। युवती के शरीर पर कई जगह कटे का निशान है। हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्से पर किसी धारदार हथियार या ब्लेड से काटा हुआ है। युवती के बाएं पैर पर काटकर ‘I HATE YOU’ लिखा हुआ है। युवती के साथ मारपीट के भी निशान मिले हैं।

यह भी पढ़ें   गया : पूर्वजों को तर्पण करने के दौरान अधेड़ की डूबने से हुई मौत

युवती बोली- मेरा सहकर्मी मुझे करता था परेशान
युवती अच्छे से बोल नहीं पा रही थी। उसने पुलिस से कहा कि वह गया के मिर्जा गालिब कॉलेज के समीप स्थित गुरुचरणम नामक कोचिंग संस्थान में काम करती थी। वह संस्थान बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कालेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग करता है। युवती वहां काउंसलर थी, वहीं उसका सहकर्मी आनंद यादव काम करता था। आनंद उसे काफी परेशान कर रहा था। उसके साथ जबरदस्ती संबंध रखना चाहता था।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.