Published on April 15, 2022 10:56 am by MaiBihar Media
दारौंदा प्रखंड के बगौरा गांव में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया व बाबा साहेब के विचारों पर चलने का संकल्प लिया। रैली आंबेडकर नगर से निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया गया व लोगों को भी संविधान निर्माता के पद चिह्नों पर चलने के लिए प्रेरीत किया गया। रैली के दौरान जय भीम के जमकर नारे लगे। मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया बीरबहादुर यादव उर्फ बिरन यादव ने कहा कि बाबा साहेब के संविधान निर्माण से लेकर देशहित में किए गए कार्यां को देश भुला नहीं सकता है। उनके आदर्शों व विचारों को अपनाकर युवा पीढ़ी सफलता के उच्च शिखर पर पहुंच सकती है। वहीं बीडीसी सदस्य भीम सिंह ने कहा कि देश रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का जीवन काफी विषम परिस्थितियों में गुजरा फिर भी अपने दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर उन्होंने देश के लिए जो किया उसको भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं इस रैली में मुकेश राम, रंजित मांझी, संजय राय, अजय कुमार यादव आदिब हुसैन सहित सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया।