Published on April 15, 2022 10:15 am by MaiBihar Media
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार मैट्रिक के कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल होने के बाद सभी विद्यालय तैयारियों में जुट गए हैं। यह परीक्षा पांच मई आयोजित होगी और नौ मई तक चलेगी। इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
पहली पाली सुबह 9.30 बजे से
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से तो दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगी। परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी। मुख्य परीक्षा की तरह इस विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा में शुरुआत के 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा। वहीं ऐसे दिव्यांग छात्रों को 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
ये है परीक्षा के तय कार्यक्रम
पांच मई को गणित व विज्ञान की परीक्षा, छह मई को सामाजिक विज्ञान व संगीत (केवल नेत्रहीन छात्रों के लिए), सात मई को हिंदी व संस्कृत और नौ मई ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
राज्य में 3.24 लाख परीक्षार्थी हुए थे असफल
सूबे में इस साल मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक संचालित की गई थी। इसके बाद 31 मार्च को रिजल्ट भी जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में 3,24,128 परीक्षार्थी फेल हो गए। दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की छूट है। इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया छह अप्रैल को ही पूरी हुई है।